नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हन्दीपोखर के वार्षिक खेलकूद में येलो हाउस ओवरऑल विनर , Yellow House Overall Winner in the Annual Sports of Netaji Subhash Public School Handipokhar

0

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, हल्दीपोसर के प्रांगण में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बिस्किट दौड़, बैलून दौड़, पिरामिड, परेड ड्रिल, 50 मीटर से 800 मीटर दौड़ समेत अन्य स्पर्धा में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) के कुलाधिपति एमएम सिंह मुख्य अतिधि के रूप में उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसयू के उप कुलपति आचार्य ऋषि रंजन, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एमके झा, गेस्ट ऑफ ऑनर वाई ज्योति लक्ष्मी, वाई मंगा लक्ष्मी तथा नेताजी पब्लिक स्कूल हिन्दीपोखर के प्राचार्य अवधेश शर्मा उपस्थित थे.

इस अवसर पर एनएसयू के कुलाधिपति एमएम सिंह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ ही जीवन में खेलकूद का भी अत्यधिक स्वास्थ्य महत्व है. क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है. इसलिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है, ताकि जीवन को बेहतर बनाया जा सके. प्रतियोगिता में येलो हाउस ओवरऑल विनर रहा, जबकि रेड हाउस रनर रहा. येलो हाउस के कैप्टन देवीलाल बास्के तथा रेड हाउस के कैप्टन सावन सोय थे. बेस्ट एथलीट बॉय का पुरस्कार विशाल सोरेन और बेस्ट एथलीट गर्ल का पुरस्कार टुसुमनी हांसदा को प्रदान किया गया. इस आयोजन में स्कूल की खेल शिक्षिका सुनीता एक्का, गुंजन समेत सभी शिक्षक-शिक्षकओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top