तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, गगन एंड अर्जुन फुटबॉल टीम बना विजेता , Three day football competition organized, Gagan and Arjun football team became the winner.

0

 --ADVERTISEMENT--

Chakradharpur - चक्रधरपुर के पोकवाबेड़ा गांव में सरना क्लब पोकवाबेड़ा के सौजन्य से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रुप में पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड, समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा उपस्थित थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गगन एंड अर्जुन फुटबॉल टीम एवं विनर टीम 2023 गुड़ासाई फुटबॉल टीम के बीच हुआ। जिसमें गगन एंड अर्जुन फुटबॉल टीम एक गोल दाग कर विजेता बना। उपविजेता विनर टीम 2023 गुड़ासाई फुटबॉल टीम एवं तीसरा स्थान लव कोम तथा चौथा स्थान अभिनाश ब्रदर्स रहा। वहीं महिला फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला केरा एफसी एवं बिरसा कल्ब लोंजो के बीच खेला गया। दोनों महिला टीम कोई गोल नहीं कर पाई।

 --ADVERTISEMENT--

जिसमें केरा एफसी टीम एक गोल दाग कर विजेता बना। पुरुस्कार वितरण में अतिथियों ने विजेता को 31 हजार, उपविजेता को 20 हजार, तीसरा पुरुस्कार 14 हजार एवं चौथा पुरुस्कार 8 हजार दिया। वहीं महिला टीम के विजेता को 3 हजार, उपविजेता को 2 हजार रुपए पुरुस्कार दिया। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 40 टीम भाग लिया। इस अवसर पर जिप सदस्य मीना जोंकों, मुखिया लक्ष्मी केराई, अध्यक्ष बीजू गागराई, समाजसेवी मंटू गागराई, सरना बोयपाई, राजू जामुदा, 
सुखलाल सामड, रमेश सामड, तुरी कोडा, दया सागर कराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top