"छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर राजेश ठाकुर का आवाज: छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन" ,"Rajesh Thakur's voice on not holding student union elections: Violation of fundamental rights of students"

0

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संयोजक छात्र नेता राजेश ठाकुर ने बताया कि कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं होने पर छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है 2017 में विनोबा भावे विश्वविद्यालय का चुनाव हुआ था उसके बाद अभी तक छात्र संघ चुनाव कराने की हिम्मत ना सरकार को आई ना विश्वविद्यालय प्रशासन को इस विषय लेकर कहीं ना कहीं छात्र हितों का हनन किया जा रहा है जबकि लिंकदोह कमेटी के द्वारा हर वर्ष छात्र संघ चुनाव कराने का नियम है लेकिन इस नियम का हनन और दोहन राज्य सरकार और विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है और मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है इससे लेकर पठन-पाठन और नेतृत्व क्षमता को राज्य सरकार विश्वविद्यालय के द्वारा कैद किया जा रहा है इन सभी विषयों को लेकर के जल्द ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय की कुलपति और राज्यपाल को पत्र लिखकर ज्ञापन सोपूंगा श्री ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार छात्र हितों का हनन की योजना कर रही है छात्र संघ चुनाव नहीं करना राज्य के छात्रों को अपने मौलिक अधिकार और आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है मैं सामान्य परिवार से आए हुए छात्रों का आवाज दबाना चाहती है सभी छात्र संगठन एकजुट होकर छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर आवाज़ उठाएं छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाए ताकि छात्रों का पठन-पाठन और कॉलेज और विश्वविद्यालय के मनमानी व्याप्त भ्रष्टाचार को रोक लगाया जाए छात्र लीडरशिप इस राज्य के लिए आवश्यक है श्री ठाकुर ने कहा इस विषय को लेकर सभी छात्र संगठनों को एक बैठक बुलाई जाएगी और राज्य सरकार के खिलाफ एक आंदोलन किया जाएगा अभी तक राज सरकार के द्वारा सीनेट और सिंडिकेट का भी चयन नहीं किया गया है 
( छात्र संघ चुनाव नहीं करना छात्रों का मौलिक अधिकारों का हनन )_ 
राजेश ठाकुर

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top