Platinum Jubilee of Marwari Plus Two School : चक्रधरपुर में धूमधाम से मनाया गया मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय का प्लैटिनम जुबली , बच्चों ने प्रस्तुत किया नृत्य गीत, सफल छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

0

विद्यालय के पढ़ाई के साथ-सा बच्चों के अभिवाहक उन पर ध्यान दें निश्चित उन्हें आगे चलकर सफलता मिलेगा: विधायक सुखराम उरांव 


Chakradharpur : बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे, निश्चित उन्हें सफलता मिलेगी. स्कूल के पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के माता पिता भी अपने बच्चों पर ध्यान ताकि उन्हें बेहतर माहौल में अच्छे शिक्षा मिलेगा.
उक्त बातें विधायक सुखराम उरांव ने कहा. श्री उरांव मंगलवार को चकधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय का प्लैटिनम जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे. श्री उरांव ने कहा कि बच्चों कि भविष्य बेहतर होगा जब विद्यालय के पढ़ाई के साथ-सा बच्चों के अभिवाहक उन पर ध्यान दें निश्चित उन्हें आगे चलकर सफलता मिलेगा.इसके पूर्व विद्यालय के प्लैटिनम जुबली में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.वार्षिक समारोह का आयोजन पोड़ाहाट स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर अतिथियों के हाथों विद्यालय की वार्षिक पत्रिका यात्रा पथ-2023 का विमोचन किया गया. साथ ही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार का वितरण भी किया गया. मौके पर स्वागत भाषण शिक्षक उत्तम कुमार गुप्ता एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रभारी प्राचार्य सोसन प्रभावती खेस ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य सुलोचन प्रधान, जयदेव महतो, ओमप्रकाश महतो, सुदर्शन प्रसाद, अतिथि अरुण साव, लीला प्रसाद, दिलीप महतो, रामराय जामुदा, रतनलाल मिस्त्री, तारणीसेन प्रधान, रमेश चंद्र महतो, लालू कच्छप ,
प्लेटिनम जुबली समारोह में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सोसन प्रभावती खेस, राकेश कुमार दुबे, उत्तम कुमार गुप्ता, लक्ष्मी, ज्योति ललिता जामुदा, प्रीति पाठक, दिव्या प्रधान, उर्मिला प्रधान, हेमंत कुमार पान, शिव शंकर प्रधान, विजय तैसुम, पुतना माझियान, ममता, मंजू, प्रेमचन्द्र महतो, हरेन्द्र महतो, अमित कुमार, अलका कर, लक्ष्मी कुमारी, दीपक कुमार, प्रशांत कुमार, संगीना महतो, सुषमा, 
नेहा महतो, लखीलाल, सावन कुमार पुरती, पंकज प्रधान, सुचित्रा कपुर समेत शिक्षक शिक्षिकाएं, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे.

इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने झारखंडी लोकनृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. श्वेता एंड ग्रुप द्वारा गणेश वंदना, निकिता एंड ग्रुप द्वारा नारी शक्ति, मोनिका एंड ग्रुप द्वारा शिव तांडव, बंटी प्रधान द्वारा विद्यार्थी गीत, राहुल सोरेन एंड ग्रुप द्वारा झारखंड सांस्कृतिक नृत्य, पल्लवी एंड ग्रुप द्वारा नवरस, रीतिका एंड ग्रुप द्वारा असमिया नृत्य, हरिश सामड एंड ग्रुप द्वारा हास्य नृत्य, उषा एंड ग्रुप द्वारा कुहू-कुहू, संजना एंड ग्रुप द्वारा विभिन्न राज्यों का लोकनृत्य, सुश्मिता एंड ग्रुप द्वारा झांसी की रानी, प्रताप जोंको एंड ग्रुप द्वारा सुंदर झारखंड, राजा प्रजापति एंड ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया का प्रभाव, साउथ इंडियन रिमिक्स, छोटानागपुरी नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने समारोह में समां बांध दिया.


वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता सफल छात्राओं किया गया पुरस्कृत

मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक नरेन्द्र लकड़ा, बालिका अंकिता महतो, सर्वश्रेष्ठ हाउस नीला रहा. जबकि बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में नरेन्द्र लकड़ा, गालू गागराई, बालिका वर्ग में अंकिता महतो, नेहा सरदार, बालक वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में नरेन्द्र लकड़ा, उत्तम हाईबुरु, बालिका वर्ग में अंकित महतो, अनिता बोदरा, बालक वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में राजेश दोराई, तापु बानरा, बालिका वर्ग में हिसी दोराई, गायत्री लकड़ा, बालक वर्ग में 800 मीटर की दौड़ में राजेश दोराई, सांगी सुरीन, बालिका वर्ग में पूजा केराई, बलेमा बोदरा क्रमश: प्रथम व द्वितीय विजेता रहे. जबकि बालक वर्ग रिले दौड़ में करण तांती, अरुण सोय, लक्ष्मण सिजुई, राजबीर खलखो प्रथम विजेता, धोनी पुरती, सहदेव चाम्पिया, सुरीन सिजुई, विशाल चाम्पिया द्वितीय विजेता, जबकि बालिका वर्ग में पूजा केराई, सुखमती जोंको, प्रीति सामड, बबीता बानरा प्रथम विजेता, तुलसी पुरती, अमृता मेलगांडी, सुरमुनी लुगुन, अजनबी दोंगो द्वितीय विजेता रहे. इन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top