खरसावां - खरसावां गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां पहुंचे जहां खरसावां शहीद वेदी पर उन्होंने खरसावां गोली कांड के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन जोबा मांझी विधायक सविता महतो दीपक बिरुवा दशरथ गागराई सुखराम उरांव जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित अन्य गणमन मौजूद रहे.
वहीं श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित किया जहां मंच से मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना सदा उन्होंने कहा कि झारखंड जब नवजात शिशु था तभी झारखंड अलग हाथों में चला गया जिसका खामियाजा आज राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है इस वक्त झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ तब राज्य का खजाना खाली नहीं था 2019 से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां के जल जंगल जमीन को लूटने का काम किया हमारी सरकार जब से सत्तासीन हुई है तब से हमने आदिवासियों को उनका हक और अधिकार देना शुरू किया जिससे उनके पेट में दर्द होने लगी और झारखंड सरकार को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे मगर झारखंड के युवा अब जागृत हो चुके हैं उनके हर मसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार बैठे हैं उन्होंने मंच से विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि 2024 राजनीतिक उठा पटक का साल रहेगा ऐसे में हमें एक जुट दिखाते हुए फिर से सरकार बनानी है वही शहीद स्थल से कुछ ही दूर पर शहीद किसान मेला के आयोजन पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की जमकर आलोचना की और कहा कि आज के दिन हम सभी शहीद दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं मगर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ने इसकी रूपरेखा ही बदल दी है वहीं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां के शहीदों को मैंने सम्मान देने का काम किया है।
भारत सरकार को किसनों की कितनी चिंता है तो पंजाब के किसानों की चिंता करनी चाहिए जो सैकड़ो किसान अपने आहुति दी है। खरसावां की जनता के हर दुख सुख में हम साथ हैं आगे भी रहेंगे खरसावां के जनता की मान सम्मान में कभी कमी होने नहीं देंगे। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कोल्हान प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार डीआईजी अजय लिंडा उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार एडीसी सुबोध कुमार एसडीओ फारुल सिंह आंदोलनकारी झारखंड भुवनेश्वर महतो मुखिया करम सिंह मुंडा धर्मेंद्र सिंह मुंडा भरत सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।