Kailash Dham Road : बागबेड़ा के डी बी रोड का नाम 'कैलाश धाम रोड' में बदलने का प्रस्ताव, जनसमर्थन में उमड़ी भावुक बैठक

0

बागबेड़ा - आज, राम मनोहर लोहिया भवन, बागबेड़ा में जिला पार्षद डॉ कविता परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के प्रमुख नगरिकों ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बागबेड़ा के प्रमुख 'डी बी रोड' का नाम 'कैलाश धाम रोड' में बदलने का प्रस्ताव रखा गया था।

 --ADVERTISEMENT--


जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने ग्रामीणों की मांग को महत्वपूर्णता देते हुए कहा कि इस परिवर्तन से नए सोच और सकारात्मक संदेश का प्रचार होगा। सभी उपस्थित नागरिकों ने सजीव सहमति जताई और प्रस्ताव को समर्थन दिया।

रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव सह राम मनोहर लोहिया भवन के संचालक विजय सिंह ने प्रस्तावित नाम 'कैलाश धाम रोड' के साथ चौक का नाम भी बदलने की सुझाव दी। इसके पीछे यह आधारित है कि चौक के बगल में स्थित कैलाश धाम मंदिर का होना।

 --ADVERTISEMENT--


बैठक में शामिल नगरिकों ने यह सुनिश्चित किया कि इस प्रस्ताव को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा और उनकी सहमति को प्राप्त करने के लिए प्रयासशील रहा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top