मुक्केबाज ऐशानी कुमारी को भाकपा माले ने किया सम्मानित,CPI(ML) honored boxer Aishani Kumari.

0

ऐसे ऊर्जावान बच्चों की हौसला अफजाई होनी चाहिए : प्रो. शाहनवाज खान जमीरा के ऐशानी कुमारी सुपुत्री दीपक गोप एवम स्वेता यादव(डी ए वी की शिक्षिका) एवम माले नेता देवानन्द गोप के पौत्री है जो जिला व राज्य स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने बाद अब राष्ट्रीय स्तर के अंडर 17 आयु वर्ग की कांस्य पदक हासिल किया है। 
उसके सम्मान में भाकपा माले प्रखंड कमिटी द्वारा नया नगर बरकाकाना 2 नंबर गेट कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता माले नेत्री नीता बेदी ने किया और संचालन प्रखण्ड सचिव नरेश बड़ाइक ने किया। उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर शाहनवाज खान ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रो खान ने कहा कि हमारे क्षेत्र ही नहीं बल्कि राज्य के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल की है। हमें इस तरह के ऊर्जावान बच्चों की हौसला अफजाई करनी चाहिए। इसके लिए हमें शिक्षा के साथ आउटडोर खेलकूद के लिए बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। जो क्षेत्र के साथ राज्य और देश का नाम रौशन करे। इस इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवानंद को गोप, दीपक गोप, स्वेता यादव, नागेश्वर मुंडा, बृजनारायण मुंडा, उमेश गोप राजेंद्र राम, देवकी बेदिया, पवन गोप,भोला महतो, तृतियाल बेदिया, कयूम अंसारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top