जमशेदपुर - सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा ज़ोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बीर बाल दिवस के रूप में मनाने को लेकर प्रदेश समिति का गठन किया गया। भाजपा प्रदेश महामंत्री डाक्टर प्रदीप वर्मा ने पत्र जारी कर समिति का जानकारी दिया, जिसमें प्रदेश संयोजक गुरविंदर सिंह सेठी, प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी एवं नवजोत सिंह अलंग को मनोनीत किया गया है। वहीं प्रदेश सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को बीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रत्येक मंडल पर विशेष सभा का आयोजन कर साहिबजादों के चित्र पर माल्यार्पण कर युवा वर्ग को इनके त्याग और बलिदान के बारे में जागरूक किया जाएगा । स्थानीय गुरूद्वारा में सामुहिक रूप से शब्द कीर्तन श्रवन , मंडल, जिलों में प्रभात फेरी, डिजिटल प्रदर्शनी, बौधिक संगोष्ठी , विद्यालयों,महा विद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार केन्द्र सरकार ने साहिबजादों के स्मृति में बीर बाल दिवस के रूप में पुरे देश में मनाने एवं उनके शहादत को सही श्रद्धांजलि देने के साथ ही युवा एवं देश बासियों को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया है।
बीर बाल दिवस मनाने को लेकर प्रदेश समिति का किया गया गठन ,State committee formed to celebrate Bir Bal Diwas
December 19, 2023
0
Share to other apps