झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपूर पंचायत कमेटी विस्तार सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता एवम संचालन सुरेंद्र महतो के द्वारा किया गया । इस बैठक मे संगठन विस्तार के मजबूती को लेकर आवश्यक विचार विमर्श की गई। इस संगठन मे सभी समुदायो के लोगों को जोड़ने पर विशेष बल दिया है। बसंतपुर पंचायत विस्तार में मुख्य रूप से महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर अपना भागीदारी निभाया । टाइगर जयराम महतो के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है ।
झारखण्ड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है, क्योंकि अन्य दल से लोगों का मन ऊब चुके हैं। वर्तमान परिवेश की राजनीति में नवजवान लड़के, महिलाएं, छात्र, बूढ़ा, बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों की उम्मीद है टाइगर जयराम महतो । बसंतपुर पंचायत में संरक्षक नरेश महतो,अध्यक्ष पद हेतु सुरेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, उमेश महतो, सचिव मनोज कुमार महतो सह सचिव ऋषिदेव भोक्ता, झलकू महतो ,कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, संगठन सचिव सुरेंद्र महतो, रोहित महतो, मिडिया प्रभारी विजय कुमार, प्रभुल महतो को सर्व समिति से बनाया गया ।
इस बैठक में मुख्य रूप से रवि महतो, बिहारी महतो, करण महतो,पाणेश्वर महतो, आनन्द केटियार,जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, गिरी शंकर महतो, डबलू महतो, टिंकू पटेल, बिनोद महतो,लीलावती महतो, गुड्डी देवी,प्रीति कुमारी, रूपा महतो,सुलेखा कुमारी, अनुपम देवी, आशा देवी, संगीता देवी,अनिल महतो तुलेश्वर महतो, किशोर कुमार,सतेन्द्र महतो, दीपक महतो, प्रभूल महतो, करण महतो, उमेश महतो, दूध नाथ महतो, नरेश महतो, रामजीत कुमार, कुंदन कुमार, शिव शंकर महतो, श्रवण कुमार, ओम नाथ कुमार, मंजीत कुमार सोनी, राम कुमार, ज्योति महतो, जितेंद्र कुमार महतो, कुलदीप महतो, हरिलाल महतो के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Post a Comment
0 Comments--ADVERTISEMENT--
--ADVERTISEMENT--
--ADVERTISEMENT--