झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपया की लागत से बने कई परियोजनाएं वर्षो से लंबित , Many projects costing crores of rupees in Jhimdi Panchayat are pending for years.

0


✍शशि भूषण महतो

चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमड़ीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से बनी कई परियोजनाएं वर्षो से लंबित पड़ा हुआ है। झारखंड सरकार के आपकी योजना- आपकी सरकार- आपकी द्वारा कार्यक्रम के तहत झिमड़ी पंचायत परिसर में इन मुद्दों को उठाया गया। झिमड़ी के समस्त छात्र युवाओं के द्वारा स्थानीय विधायक सविता महतो तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिले के उपायुक्त महोदय को इन समस्याओं को अवगत कराने हेतु ज्ञापन पत्र सोपा गया। 

 ज्ञापन में वर्षों से लंबित पड़ी योजनाओं में से : 

 एकलव्य आवासीय विद्यालय: - करोड़ों रुपए की लागत से बने इस विद्यालय के भवनों का शिलान्यास 2018 में किया गया था। भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता के कारण, शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही भवनों की दीवारें दरारें पड़ने  लगी है। 


NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 झिमड़ी स्टेडियम :- झारखंड के तत्कालीन खेल मंत्री के कार्यकाल में यह स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी स्टेडियम का  निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।

 

 उप स्वास्थ्य केंद्र : - पंचायत के 10 से 12 किलोमीटर के रेडियस में कोई सरकारी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। भवन निर्माण के बाद अब तक इस स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टर का पदार्पण कभी नही हुआ, और ना ही कभी इस स्वास्थ्य केंद्र को खोला गया।


NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 तहसील कचहरी :-  निर्माण कार्य पूरा होने के लगभग 8 से 10 वर्ष हो गया लेकिन अभी तक वीरान पड़ा हुआ है।मौके पर युवा छात्र चिरंजीत महतो,  हेमंत महतो, साधन महतो, अंगद महतो, धनपति महतो, विकाश महतो, अजय महतो, सुशांत महतो, कर्ण महतो, लुलु महतो,समर महतो, चंदन कुमार महतो , आदित्य महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top