"पतरातू प्रखंड में कानूनी जागरूकता अभियान: पैनल अधिवक्ताओं ने छात्रों को अधिकारों और कानूनी सेवाओं के बारे में बताया , "Legal Awareness Campaign in Pataratu Prakhand: Panel Advocates Enlighten Students on Rights and Legal Services"

0

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष महोदय श्री ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में चल रहे आउटरीच कार्यक्रम के तहत पतरातु प्रखंड के एस.एन हाई स्कूल मे डालसा के बैनर तले पैनल अधिवक्ता श्री कौशल कुमार सिन्हा, पीएलवी विजय कुमार सिंह,अशोक ठाकुर के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूल में उपस्थित प्रधानाध्याक श्री विनय कुमार अग्रवाल, के नेतृत्व में बच्चों को ऐसे कंपटीशन,डिबेट कंपटीशन,पेंटिंग कंपटीशन कराते हुए उनके मौलिक अधिकार,बाल विवाह,बाल मजदूरी,घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाना एवम उसके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के बारे मे अवगत कराते हुए, बच्चो को गुड टच किसे कहते है और बैड टच किसे कहते है बताया गया।साथ ही साथ विधिक सेवा कैसे प्राप्त करे और इसके हकदार कौन से लोग हो सकते है इसकी भी जानकारी देकर बच्चों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। नालसा का उद्देश है कि कोई भी व्यक्ति न्याय पाने या आर्थिक स्थिति या किसी अन्य कारण से वांछित न रह जाए इसलिए झालसा की देख रेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकर का गठन किया गया। निशुल्क विधिक सेवा के माध्यम से मध्यस्था का निष्पादन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से संपर्क करके किया जा सकता है। इस तरह मध्यस्था से निस्पादन होने होने पर दोनों पक्षों की जीत होती है साथ ही समय और धन की बचत के साथ साथ संबंध भी बना रहता है।साथ ही लोक आदलत से मिलने वाले फायदे, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देकर विधिक रूप से जागरूक करने का प्रयास किया गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top