वीर बाल दिवस पर साकची गुरद्वारे में सजेगा कीर्तन दरबार ,Kirtan Darbar will be decorated in Sakchi Gurdwara on Veer Bal Diwas

0


आज साकची जोगिंदर सिंह जोगी के कार्यालय में वीर बाल दिवस 26 दिसंबर के कार्यकर्म की एक महत्पूर्ण बैठक हुई वीर बाल दिवस के कार्यकर्म के लिए झारखंड में सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सिख समाज के जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से सिख उपस्तित हुए।।
 
चार साहिबजादे के याद में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार 26 दिसंबर सुबह 8 बजे से 10 बजे सुकमणि साहिब पाठ का आयोजन,और 10 बजे से 11 बजे कीर्तन दरबार सजेगा इसके बाद साहिबजादे की हो जीवनी का वर्णन किया जाएगा।
इसके बाद गुरु का लंगर लगाया जाएगा । वीर बाल दिवस के कार्यक्रम मे बैठक में उपस्तीत थे.
मंजीत सिंह,नवजोत सिंह सोहल,कृतजीत सिंह(रॉकी सिंह),संदीप शर्मा(बॉबी),नरेंद्र सिंह भाटिया,धर्म सिंह वालिया,पिंटू सैनी,जोगिंदर सिंह जोगी,चिंटू सिंह,सतपाल सिंह,कुलवंत सिंह,जोगराज सिंह,दीपक गिल,और अन्य लोग उपस्ति थे।।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top