आज दिनांक 26.12.2023 को अमलगम स्टील द्वारा फैलाये जा रहे जानलेवा प्रदूषण के कारण कांड्रा बाजार अनिश्चित कालीन बंद करने का फैसला किया गया है। प्रदूषण के कारण एवं ओवरलोडिंग द्वारा सड़क पर डस्ट से न केवल पेड़ पौधे ,फसल प्रभावित हो रहे है बल्कि बाजार प्रभावित भी प्रभावित हैं ।कपड़े खराब हो रहे हैं ठेला वाला होटल का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है लोगों का घर मकान में डस्ट का परत पड़ता जा रहा है लोगों का जीना मुश्किल हो गया है इससे तंग आकर अमलगम स्टील के पास दुकानदार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे उनका मांग था कि कंपनी द्वारा प्रदूषण फैलाई जा रहा है इसलिए सड़क की साफ सफाई की व्यवस्था अमलगम स्टील द्वारा किया जाए एवं इसका लिखित आश्वासन दिया जाये किंतु अमलगम स्टील द्वारा इनकार किए जाने असामाजिक तत्व द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन में बाधा उपस्थित करने के कारण आंदोलन को स्थगित कर दिया गया किंतु कांड्रा बाजार अनिश्चितकालीन बना रखा गया है
Kandra Bazaar closed : अमलगम स्टील द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने के कारण कांड्रा बाजार अनिश्चित कालीन बंद
December 26, 2023
0
Share to other apps