Jamshedpur: महामहिम उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का पूर्वी सिंहभूम जिला में आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

0

XLRI के प्लेटियम जुबली समारोह में हुए शामिल, महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड श्री सी पी राधाकृष्णन भी रहे मौजूद

महामहिम उप राष्ट्रपति का सोनारी एयरपोर्ट पर माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखण्ड सह जिला के प्रभारी मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा किया गया स्वागत


महामहिम उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का पूर्वी सिंहभूम जिला में आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जमशेदपुर स्थित XLRI स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लेटियम जुबली समारोह में उप राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल, झारखण्ड श्री सी पी राधाकृष्णन भी शामिल हुए। 


इससे पूर्व सोनारी एयरपोर्ट पर महामहिम उप राष्ट्रपति का जिले के प्रभारी मंत्री सह माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड श्री मिथिलेश ठाकुर, आयुक्त कोल्हान प्रमंडल(सिंहभूम) श्री मनोज कुमार, डीआईजी श्री अजय लिंडा, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । 



महामहिम उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। सुगम यातायत व्यवस्था व वीआईपी मूवमेंट के दौरान शहरवासियों की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन की आवश्यक तैयारियां थी। कार्यक्रम स्थल पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल मौजूद रहे तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top