उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर इंटर हाउस क्विज़ प्रतियोगिता संपन्न , Inter House Quiz Competition concluded on the occasion of National Mathematics Day in Upgraded High School, Krishnapur.

0

खरसावां : उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने एस. रामानुजन के चित्रपट पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. सभा को संबोधित करते हुए गणित शिक्षिका नूतन रानी ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन की जयंती भारत में 'राष्ट्रीय गणित दिवस' के रूप में मनाई जाती है. उनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोद नामक ग्राम में एक धर्मपरायण निर्धन ब्राह्मण परिवार में हुआ. प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर हार्डी ने उनकी असाधारण प्रतिभा को पहचाना तथा उन्हें कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज में बुला लिया. वहाँ उन्होंने प्रोफेसर हार्डी के साथ मिलकर गणित के अनेक सूत्रों की खोज की. 26 अप्रैल 1920 को महज़ 33 वर्ष की अल्पायु में उनका निधन हो गया. छात्रा आशनी प्रधान ने कहा कि गुलाम भारत में उन्हें रॉयल सोसाइटी की सदस्यता मिलना किसी किंवदंति से कम नहीं. तदुपरांत एक इंटर हाउस क्विज का आयोजन किया गया. इसमें दामोदर हाउस विजेता तथा कोयल हाउस उपविजेता रहा. दामोदर हाउस का प्रतिनिधित्व ईश्वर चंद्र महतो, पिंकी महतो तथा रीतिका गोप ने किया. क्विज का संचालन नूतन रानी तथा विश्वजीत कुमार सतपथी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर शिक्षक -शिक्षिका तथा भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top