ICHAGARH NEWS : JBKSS ने शहिद निर्मल महतो जयंती के अवसर पर, नीति बनाओ बाइक रैली सह माल्यार्पण कार्यक्रम का किया आयोजन

0


चांडिल : ईचागढ़ विधानसभा में जेबीकेएसएस के सदस्यों ने आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो जयंती पर बाइक रैली सह माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। जेबीकेएसएस के विशाल रैली में सैकड़ों वाहनों का काफिला ऐतिहासिक रहा। पूरे राज्य में आंदोलनकारी निर्मल महतो के विचारों से प्रेरित होकर लगातार जनता खतियानी आंदोलन का समर्थन कर रहे है,

 आंदोलनकारी वीर निर्मल महतो के वाणी इंसान जन्म से नहीं कर्म से बड़ा होता है

वीर शहीद आंदोलनकारी निर्मल महतो के ईचागढ़ विधानसभा शुरुआती आंदोलन एवं कर्मभूमि रही है,आंदोलनकारी निर्मल महतो के शहादत से झारखंड अलग राज्य मिला है।

जानकारी देते हुए जेबीकेएसएस के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य गोपेश महतो ने बताया आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो के सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। राज्य हमारा,खनिज संपदाएं हमारी अधिकार यहां के आदिवासी मूलवासी को मिलना चाहिए आज हमे एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है ।हम सभी मिलजुलकर शहीदों के सपनों का झारखंड बनाएं। मौके पर मंगल मांझी, फूलचांद महतो, आशुतोष कालिंदी, आकाश महतो, आदित्य , सरोज, राजीव, चैतान, रिंकू, रामविलास, कृष्णा, आदित्य, सरोज, परमेश्वर, नकुल, कमलेंदु, गौतम, सुबोध, बबलु, घन्याश्याम,परिमल,विष्णु,भुवन,मंटू, सीमांत,प्रभात, राधे, सुरेश, बासुदेव, भरतजीत,संजय,सूरज आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top