Ichagarh Accident News - अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आने से एक बृद्ध महिला ने गंवाई दोनों पैर , An elderly woman lost both her legs after being hit by an uncontrolled trailer

0

घंटों रहा सड़क जाम

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर मिलन चौक के पास पिलीद चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आने से पिलीद गांव निवासी 65 वर्षीय  बृद्ध महिला मुकुट देवी की दोनों पैर चल गया। मौके पर पहुंची ईचागढ़ पुलिस अपने जीप पर तत्काल महिला को टीकर स्थित बासुदेव मेमोरियल नर्सिंग होम में इलाज हेतु भर्ती कराया।


वहीं ग्रामीणों ने भाग रहे  ट्रेलर को मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त बृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी , जहां अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आने से बृद्ध महिला गीर गई और उसने पैर के ऊपर ट्रेलर का चक्का रौंद कर पार हो गया। लहुलुहान स्थिति में एस आई गुंजन कुमार दलवल के साथ पहूंचे व मुकुट देवी को अपने पुलिस जीप में ही उठाकर इलाज हेतु नर्सिंग होम ले जाकर भर्ती कराया, जहां महिला की इलाज किया जा रहा है। 

गुस्साए लोगों ने करीब 3घंटे सड़क किया जाम

पिलीद चौराहे पर गुस्साए ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक सिल्ली रांगामाटी सड़क को जाम कर सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाने का मांग करते रहे।  ग्रामीणों के मांग पर आखिर सड़क निर्माण कंपनी एम जी सीपीएल  के कर्मचारियों  ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पीड ब्रेकर लगाया गया। स्पीड ब्रेकर लगाने के बाद ही सड़क जाम हटाया गया। मालूम हो कि पिलीद चौराहे पर अभी तक तीन लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवा चुके हैं। कई बार ग्रामीणों ने सड़क हादसे को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने का मांग किया है, मगर अभी तक न ही प्रशासन और न ही सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा कोई पहल किया गया। जिससे ग्रामीण उग्र हो गए

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top