ईचागढ़-सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम डुमटांढ़ केनाल सड़क पर पाटपुर के पास एक झोपड़ी नुमा होटल में रविवार को अचानक आग लग गई। पाटपुर चौक पर तीन- चार झोपड़ी नुमा होटल है। लेपाटांड़ मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए सभी होटल बंद था एवं बीरान लग रहा था,जिससे आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया और न ही झोपड़ी नुमा होटल संचालक का नाम पता मालूम चल सका । ऐसे देखने से प्रतीत होता है कि किसी राहगीर द्वारा बीड़ी, सिगरेट पीकर फेंक देने से आग लगी है या किसी के द्वारा आग लगा दिया गया है। हांलांकि आग लगने की सुचना पर ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कोशिश की । आग तब तक झोपड़ी नुमा होटल को अपने आगोश में ले चुकी थी। हांलांकि बाकी हिस्सों में आग लगने से बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि पाटपुर गांव के ही तीन -चार ग्रामीण गांव से आकर प्रतिदिन झोपड़ीयों में अपने होटल चलाकर गुजर बसर करते हैं। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर चौक है, जिससे आग लगने का जानकारी ग्रामीणों को भी नही चल पाया।
झोपड़ी नुमा होटल में लगी आग,Fire broke out in a hut-like hotel
December 24, 2023
0
Share to other apps