रघुनाथपुर वन विश्रामगार में दिव्यांग दिवस समारोह आयोजित , Disabled Day celebration organized at Raghunathpur Forest Rest House

0

दिव्यांग जनों को अधिकार सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं : हरेलाल महतो


चांडिल : नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर वन विश्रामागार परिसर में रविवार को दिव्यांग दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे। हरेलाल महतो ने अपने हाथों से 215 दिव्यांगो को कंबल देकर सम्मानित किया। मौके पर दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि आप सभी की मांग को पूरा करने के लिए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के माध्यम से संसद में आवाज बुलंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी के हर प्रकार की सेवा के लिए मैं अपने तरफ से सदैव तत्पर हूं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम कर रही है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर सरकारी खजाने का लूट मचा रखी है झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार। यह कार्यक्रम सिर्फ दिखावा है और जनता को दिग्भ्रमित कर रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, समाजसेवी अमूल्य महतो, झारखंड विकलांग संरक्षण समिति के अध्यक्ष डा. अरुणेंद्र कुमार सिन्हा, सलाहकार सलिल महतो, डा. चंद्र मोहन गोराई, सुरेंद्र नाथ महतो, आनंद प्रमाणिक, ग्राम प्रधान रघुनाथ महतो, गुणधर गोप ,खगेन मोदी,सुरजीत महतो आदि उपस्थित थे।

दिव्यांगों की मुख्य मांगे

इसकी जानकारी देते हुए समिति के अरुण कुमार महतो ने बताया कि दिव्यांगों को विकलांग अधिनियम 1995 के केंद्र सरकार और राज्य सरकार के 2004 के बुकलेट के अनुसार सारी सुविधा नहीं मिल रहा है। दिव्यांगजनों की मुख्य मांगों में दिव्यांगों के लिए अनुमंडलस्तरीय आवासीय विद्यालय खोलने, सभी दिव्यांगों को प्रति माह 30 किलो अनाज मुफ्त देने, आवश्यकता अनुसार कृतिम अंग, व्हील चेयर, स्कूटी, ईएनटी मशीन आदि देने, बस में निशुल्क यातायात की सुविधा देने, शिक्षित दिव्यांगों को 10 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण देने, अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास देने, प्रति माह तीन हजार पेंशन देने, दिव्यांगजनों को बगैर कतार लगाए उनके काम निष्पादित करने आदि शामिल है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top