Chandil News - चांडिल के रायडीह निवासी खगेन महतो के बेटी का विधायक ने कराया टीएमएच से एक लाख 14 हजार का बील माफ

0


चांडिल प्रखंड के मातकमडीह पंचायत अंतर्गत रायडीह निवासी खगेन महतो के बेटी सोनम महतो का डिलीवरी संबंधी समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान सोनम महतो का मौत हो गई और अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। उनके पिता खगेन ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी झामुमो नेता लम्बोदर महतो व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो को दिया उन्होंने जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। विधायक सविता महतो ने मामले को गमभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके एक लाख 14 हजार बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से शव दिलाई। विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए खगेन महतो ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top