चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के निमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगडीह स्थित नारायण प्राइवेट आईटीआई में खुदीराम बोस की जयंती मनाई गई इसमें उपस्थित संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की खुदीराम बोस का जन्म: 03 दिसम्बर 1889 - मृत्यु : 11 अगस्त 1908 ) भारतीय स्वाधीनता के लिये मात्र 18 वर्ष की आयु में भारतवर्ष की स्वतन्त्रता के लिए फाँसी पर चढ़ गये।कुछ इतिहासकारों की यह धारणा है कि वे अपने देश के लिये फाँसी पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के ज्वलन्त तथा युवा क्रान्तिकारी देशभक्त थे। किंतु खुदीराम से पूर्व 17 जनवरी 1872 को 68 कूकाओं के सार्वजनिक नरसंहार के समय 13 वर्ष का एक बालक भी शहीद हुआ था। उपलब्ध तथ्यानुसार उस बालक को, जिसका नंबर 50वाँ था, जैसे ही तोप के सामने लाया गया, उसने लुधियाना के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर कावन की दाढ़ी कसकर पकड़ ली और तब तक नहीं छोड़ी जब तक उसके दोनों हाथ तलवार से काट नहीं दिये गए बाद में उसे उसी तलवार से मौत के घाट उतार दिया गया था इसमें उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य जयदीप पांडे , सुदीष्ट कुमार,शांति राम महतो ,कृष्ण चंद्र महतो ,देव कृष्णा महतो अजय कुमार मंडल ,गौरव महतो आदि उपस्थित थे
नारायण प्राइवेट आईटीआई में खुदीराम बोस एवं डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई , The birth anniversary of Khudiram Bose and Dr. Rajendra Prasad was celebrated in Narayan Private ITI.
December 03, 2023
0
Share to other apps