जिले में आज 7 प्रखंडों के 7 पंचायत में आयोजित हुआ शिविर , Camp organized today in 7 Panchayats of 7 blocks in the district

0

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से सभी सुयोग्य को किया जा रहा आच्छादित... श्री मंजूनाथ भजन्त्री, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त

"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत जिले के 7 प्रखण्डों के 7 पंचायत में आज शिविर का आयोजन किया गया। तिथिवार पंचायतों में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सुदूर दुर्गम, दुरस्थ क्षेत्र के व्यक्ति को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी छोटागोविन्दपुर पंचायत एवं उत्तर छोटागोविन्दपुर पंचायत, पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत, बोड़ाम प्रखंड के रसिकनगर पंचायत, घाटशिला प्रखंड के घाटशिला पंचायत, बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत, चाकुलिया प्रखंड के बेन्द पंचायत और गुड़ाबान्दा प्रखंड के बनमाकड़ी पंचायत में किया गया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने पंचायत स्तरीय शिविर के आयोजन को लेकर बताया कि "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के तहत, जिला प्रशासन जिले के विभिन्न पंचायतों और नगर निकायों में शिविर आयोजित कर रही है जहां नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है और योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इन शिविरों में, लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा तथा ऑन द स्पॉट योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है।  

अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना व अन्य योजनाओं के बारे में शिविर में आने वाले ग्रामीणों को जानकारी दी रही है और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए पूरी तरह से भरे हुए आवेदन जमा करने में मदद की जा रही है।
दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी या फिर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। पंचायत स्तरीय शिविरों के माध्यम से अब लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी और योजनाओं का लाभ उनके पंचायत में पहुंचकर दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top