ईचागढ़ - झारखंड के गिरीडीह जिला में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप रोड रेस प्रतियोगिता में सरायकेला जिला के राइडर ने 6 मेडल अपने नाम किया और सरायकेला जिला पहुंचे ।सरायकेला खरसावां जिला साइकलिंग संघ कॆ महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे बच्चों के पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है,सिर्फ उसे तरासने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि अगली बार की भांति इस वर्ष में हमारे जिले में 6 मेडल हासिल किया है । गिरिडीह में आयोजित साइकिलिंग चैंपियनशिप 28 से 30 दिसंबर तक बालक एवं बालिका साइकिलिंग चैंपियनशिप मैं शामिल होने वाले बच्चे जिला साइकलिंग संघ के तत्वाधान में गिरिडीह गए थे और चैंपियनशिप में बालीका वर्ग में सब जूनियर लक्की हांसदा गोल्ड मेडल अंडर 14 वर्ग में श्रीमती हांसदा सिल्वर मेडल, जूनियर वर्ग में सुशीला हांसदा सिल्वर मेडल ,सब जूनियर गर्ल्स ब्रोंज मेडल एवं जूनियर में शंकर टुडू सिल्वर मेडल ,सीनियर वर्ग में सुंदर मुर्मू ब्रोंज मेडल हासिल किया ।
कोच के रूप में दिलीप कुमार गुप्ता एवं टीम मैनेजर के रूप में रामपद हांसदा प्रतियोगिता में बच्चों के साथ सामिल हुए। खेल से मेडल लेकर वापस आने पर रविवार को सरायकेला जिला के खेल पदाधिकारी अमित कुमार ,डीएस के सचिव दिलदार अंसारी ,ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने मेडल जीतने के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी।
सरायकेला जिला टीम के बच्चों ने फिर से 6 मेडल किया अपने नाम , Children of Seraikela district team again won 6 medals.
December 31, 2023
0
Share to other apps