✍️शशि भूषण महतो
चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे सड़क पर विपरीत दिशा से दो मोटरसाइकिल की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना के जोधाडीह गांव निवासी पुईता सिंह लाया एवं मुनीबेड़ा गांव निवासी सेगा माझी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक हीरो सुपर स्पेलेंडर WB 56N 4962 से कुकड़ू से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे। दूसरा मोटरसाइकिल सवार घटना स्थल से भाग गया। मौके पर घटनास्थल पर मौजूद लोगो सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा को संपर्क करने का कोशिश किया,परंतु घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाई। कुकड़ू प्रखंड में 108 एंबुलेंस सेवा सक्रिय रूप नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना से पीड़ित अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देता है।
तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल को तिरुलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को अपने निवास स्थान के नजदीक बेहतर इलाज के लिए बाघमुंडी स्वास्थ केंद्र भेजा गया।