आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ , Your Plan, Your Government, Your Door program launched

0

ईचागढ़ - - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम गिरजा शंकर महतो, प्रमुख गुरूपद मार्डी,बीडीओ किकु महतो,सीओ व मुखिया लक्ष्मी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विकलांगों को बैशाखी , कान का मशीन, सखी मंडल के बीच 18 लाख का डेमो चेक, फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 40 हजार का डेमो चेक, आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वेटर, धोती साड़ी, ट्राई साइकिल,जाब कार्ड, केसीसी ऋण वितरण सहित कई परिसम्पतियों का वितरण किया गया। आबुआ आवास योजना, पैंशन योजना, केसीसी ऋण, हाथी द्वारा फसल क्षति मुआवजा आदि का सैकड़ों आवेदन जमा कराया गया। कार्यक्रम में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों का शिकायत दर्ज करने व आवेदन जमा करने के लिए अलग अलग विभाग का 24 स्टोल लगाया गया। ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में सितु पंचायत से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वहीं एसडीएम गिरजा शंकर महतो ने कहा कि आज ईचागढ़ में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वास जगा है। उन्होंने कहा कि लोगों का हुजूम से पता चल रहा है कि लोग अब जागरूक होकर इसका बखुबी लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन जमा कराया गया है,उसपर आवस्यक कारवाई के लिए संवंधित विभाग को कारवाई हेतु निर्देशित किया गया है। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका हिमाद्री, जया पांडे, सहकारिता पदाधिकारी राजकुमार रजक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कृर्षि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top