अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन (ऐपवा),आल इंडिया स्टुडेंट यूनियन (आएसा) और इंक्लाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का आज 16 नवबंर 2823 को देश व्यापी आह्वान के तहत रामगढ़ जिला ईकाई ने रामगढ़ सुभाष चौक में ऐपवा के नीता बेदिया, कांति देवी,झूमा घोषाल, जयंती देवी,आएसा के शिल्पी कुमारी, अंजनी कुमारी और आरवाईए के दिनेश मुंडा अन्य लोगों ने हस्त लिखित पोस्टर, झंडा हाथों में लेकर नारा लगाते हुए विरोध किया गया।
नारा में
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
धोखा है-धोखा है।
बीएचयू की गैंगरेप पीड़िता को
न्याय दो-न्याय दो!
पढ़ेगी बेटी-लडेगी बेटी
हर जुल्म के खिलाफ बोलेगी बेटी।
बीएचयू के अपराधियों को गिरफ्तार करो!
गिरफ्तार करो-गिरफ्तार करो।
ऐपवा जिला सचिव-नीता बेदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के योगी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है। आईआईटी (बीएचयू) की गैंगरेप पीड़िता की न्याय के लिए आज विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है। यूपी पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय न्याय की मांग कर रहे छात्र- छात्राओं पर क्यों FIR कर रही है। इसका जिम्मेवार योगी है।