मुख्यमंत्री फुटबॉल कप को लेकर पंचायत स्तर से तयारी शुरू,Preparations started from Panchayat level regarding Chief Minister Football Cup

0

चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड के सिरुम में सिद्ध कान्हू क्लब द्वारा पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।फुटबाल प्रतियोगिता का मुखिया मजीत सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया।सिद्धू कान्हु प्रखंड क्लब के गठन के बाद से ही प्रखंड क्लब के पदाधिकारी द्वारा तय तिथि के अनुसार पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हे। प्रतियोगिता में पंचायत के सिद्धू कान्हु क्लब सिरुम 1,2,सिद्धू कान्हु क्लब बुरुडीह, धानसुडा एवं सिद्धू कान्हु क्लब रूपरुडीह कुल पांच टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे सिद्धू कान्हु क्लब रूपरुडीह टॉस जीतकर विजय हुआ। 

जानकारी देते हुए सिद्धू कान्हु प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो ने बताया प्रखंड क्लब गठन के बाद से ही पंचायतों में मुख्यमंत्री कप को लेकर प्रतियोगिताए का आयोजन किया जा रहा हे,प्रखंड के सभी पंचायत में प्रतियोगिता आयोजित करके प्रतिभागी विजेता टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए त्यार किया जायेगा।

 मौके पर मुखिया मजीत सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि युधिष्ठिर माझी,प्रखंड क्लब के अध्यक्ष रंजीत महतो,सचिव गौरी शंकर सेन,कोषाध्यक्ष सुमन पोद्दार,समाजसेवी सूर्यकांत महतो,सूरज सिंह,संजय महतो,सुधीर महतो,दीननाथ,दिलीप,रिंकू,दुर्गा सिंह सहित प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top