सालुकडीह मध्य विद्यालय में दो गुरुओं को दी गई विदाई , Farewell given to two teachers in Salukdih Middle School.

0

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के सालुकडीह मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सेवानिवृत शिक्षको का विदाई समारोह आयोजन कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। शिक्षक गुरुप्रसाद उराव जो वर्ष 2019 को चिपरी मध्य विद्यालय से स्थांतरण हो कर सालुकडीह मध्य विद्यालय में योगदान दिया तथा वर्ष 2020 को सेवानिवृत हुए थे। कोराना काल होने के कारण उनको विदाई सम्मान समारोह नहीं हो सकी थी वही शिक्षक अभिराम उरांव 2019 को मुदीडीह प्राथमिक विद्यालय से सालुकडीह मध्य विद्यालय में योगदान दिए तथा 31/अक्टूबर 2023तक सेवा प्रदान किए। बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर भावभीनी विदाई दिया। मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रल्हाद महतो, पूर्व शिक्षक बाउरी महतो, बैजनाथ महतो, रंजीत महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top