चीतरी गांव में दर्जनों ग्रामीण डायरिया से पीड़ित, चिकित्सकों का टीम पहुंचा गांव , Dozens of villagers suffering from diarrhea in Cheetri village, team of doctors reached the village.

0

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चीतरी गांव में दर्जनों ग्रामीण डायरिया से पीड़ित हैं। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ के चिकित्सकों का टीम चीतरी गांव पहुंचे व डायरिया पीड़ितों का घर घर जाकर दवा का वितरण किया। उप मुखिया संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला लक्खी प्रिया जमशेदपुर के मर्सी नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती हैं व शंकरी सिंह भी मर्सी नर्सिंग होम में इलाजरत है। उन्होंने कहा कि शिशु पाल सिंह का इलाज गम्हारीया के गंगोत्री नर्सिंग होम में चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज किशोर सिंह,नीरू बाला सिंह एवं झरना सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ में भर्ती कराया गया है। गांव में ही 5 डायरिया पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस ईचागढ़ में नाकाम है । उन्होंने आरोप लगाया कि डायरिया पीड़ितों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को काल करने पर 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अनुपम घोषाल ने बताया कि चीतरी गांव में पुरे टीम के साथ चिकित्सा शिविर लगाया गया एवं ओआर एस व दवा दिया गया। उन्होंने लोगों को ताजा व गर्म भोजन करने एवं पानी को उबालकर पीने का अपील किया। मौके पर चिकित्सा कर्मी रोशन झां,उप मुखिया संतोष कुमार सिंह,एन एम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top