जरूरतमंदों के घर को रौशन करना आरबीएसएस का उद्देश्य: Dhananjay Kumar Putus

0

आरबीएसएस के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच बाटा दीया और मिठाई

दीवाली की धूम पूरे रामगढ़ जिला में देखी जा रही है, हर कोई अपनी अपनी दीपावली को अच्छा बनाने के लिए खरीदारी कर रहा है।
इसी बीच आरबीएसएस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में रामगढ़ शहर के विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंदों के बीच मिट्टी का दीया, तेल,मिठाई आदि का वितरण किया।
कार्यक्रम में संगठन के उपस्थित सदस्यों ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जरुरतमंदों की अपने स्तर से मदद की।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: आज हमसब अपने अपने घरों को रौशन कर रहे है, ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि जरूरतमंदों के घर को भी रौशन किया जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित: अमित महतो,अमर मुंडा,अमित गुप्ता,अजय राम,गोलू पांडे,विक्की कुमार आदि।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top