बीडीओ ने किया किया विकास कार्यों का निरीक्षण , BDO inspected the development works

0


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ा पंचायत में शुक्रवार को बीडीओ किकु महतो ने योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा योजना,पीएम आवास, 15 वीं वित्त आयोग का पीसीसी आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मिश्रित बागवानी में अंतर फसल का भौतिक निरीक्षण के दौरान कहा कि किसान का मेहनत रंग लाया है। उन्होंने कहा कि किसान सिर्फ सरकारी योजना के रूप में ही नहीं ले, वल्कि मिश्रित बागवानी में आत्म निर्भर बनने का काफी संभावना है। बीडीओ श्री महतो ने कहा कि मिश्रित बागवानी पुरे क्षेत्र में कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आपका योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों में शामिल होकर इसका लाभ उठाने का भी अपील किया। मौके पर बीपीओ नीपेन प्रधान, कनीय अभियंता उज्वल साहु ,मुखिया नयन सिंह मुण्डा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top