"गोविंदपुर के युवा समाजसेवी ने आगजली के पीड़ित परिवार को दिया 25000 रुपये का सहारा, सुरक्षित बनाने का आश्वासन दिया"

0

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 4 स्थित रामजी सिंह के पुआल टाल में गुरुवार को आग जली की घटना से लाखों की क्षति की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर निवासी युवा समाजसेवी बंटी सिंह भुक्तभोगी रामजी सिंह के पुआल टाल स्थित घर पहुंचे। घर पहुंचते ही रामजी सिंह और उनके परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। तत्पश्चात रामजी सिंह एवं उनके परिजनों के साथ आगजली की घटना को देखें।
        युवा समाजसेवी गोविंदपुर निवासी बंटी सिंह ने इस घटना से मर्माहत होकर मानवता के नाम पर तत्काल उनके परिजनों को 25000 का चेक सौप दिए। इसके अलावे इस दुख की घड़ी में सदैव अपनी मदद देने का भी आश्वासन दिए। इसके अलावे जले हुए पुआल को सुरक्षित जगह में फेंकवाने हेतु संबंधित पदाधिकारी से वार्ता करने का भी आश्वासन दिए हैं।
      विदित हो कि युवा समाजसेवी गोविंदपुर निवासी बंटी सिंह पूरे राजभर में गरीब, असहाय, बेसहारा, जरूरतमंदों के बीच साइकिल, कान का मशीन, स्कूल फीस, मंदिर, आगजली की घटना पर दुकान बनाने का निस्वार्थ रूप से सेवा कर चुके हैं।
     इस मौके पर समाजसेवी संदीप सिंह, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, सनी सिंह उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top