Ichagarh - सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल प्रखण्ड के होली क्रॉस स्कूल बडौदा चौका में छात्र संगठन का एक बैठक किया गया। जिसमें जितेंद्र दत्ता को अध्यक्ष,बंटी कुमार को उपाध्यक्ष शतपति महतो को सलाहकार चयनित किया गया। वहीं विद्यालय का प्रगति, विकास आदि को लेकर चर्चा किया गया। वहीं अध्यक्ष चयनित होने के बाद जितेन्द्र ने बताया कि छात्र हित में काम करने का कोशिश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को साथ लेकर चलने एवं विद्यालय का सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाएगा। मौके पर रोहित दत्ता, सचिन राय, अभिमन्यु,अनिता महतो ,विद्यालय के सिस्टर रीना ,अर्जुन जी सिस्टर अमृता आदि मौजूद थे।
छात्र संगठन का हुआ पुनर्गठन , Reorganization of student organization
October 29, 2023
0
Share to other apps