-गोला, चितरपुर, एवं दुलमी में लगभग सात करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
रजरप्पा - दुलमी प्रखंड स्थित कोया-होहद के बीच भैरवी नदी पर तीन करोड़ की लागत से बने वाले उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य एवं चितरपुर पूर्वी पंचायत स्थित कोची नाला में दो करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, विशिष्ट अतिथि रामगढ़ के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, गोला मध्य के जिला परिषद सदस्य जलेश्वर महतो, दुलमी प्रमुख रेणु देवी ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे। इससे पूर्व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दुलमी प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार एवं मिडिया प्रभारी रमन कुमार पटेल ने किया. मौके पर दुलमी उपप्रमुख धर्मधीर महतो, अशोक कुमार महतो, चंदर महतो, सरिता देवी, अखिलेश महतो, बालकृष्ण ओहदार, लीलावती देवी, दिलीप महतो, मनसु महतो, सीडी महतो, किलस महतो, प्रशांत महतो, फागु चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, रोहित चौधरी, जगे चौधरी, दिनेश चौधरी, राकेश चौधरी, सुदाम चौधरी, तिजनी देवी, देवंती देवी, दशरथ शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। इधर, गोला प्रखंड स्थित अपग्रेड हाई स्कूल मुरपा में बाउंड्री वाल एवं गेट निर्माण कार्य का विधायक ने शिलान्यास किया. मौके पर पार्षद सरस्वती देवी, गोविंद मुंडा, कुलदीप साव सहित कई लोग मौजूद थे.