आज दिनांक 23 अक्टूबर को कुंदरु कलां निवासी सानउल अंसारी जिनका रजरप्पा मोड जाने के क्रम में भूचूंडी मे मोटरसाइकिल चलाने के क्रम में सड़क दुर्घटना हो गई थी जिसके कारण सानउल अंसारी का बायां पर टूट चुका था और आंखों में काफी चोट आई थी मैं विनोद जायसवाल मुझे जैसे ही जानकारी हुआ मैं तुरंत रामगढ़ जिले के बरेलीया नर्सिंग होम मैं भर्ती कराया और डॉक्टर राहुल बरेलीया से संपर्क कर प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क सर्जरी कर आज दिनांक 23 अक्टूबर को स्वस्थ कर छुट्टी कर परिजनों के साथ घर भिजवाया परिजनों ने बताया कि ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल के माध्यम से सानउल अंसारी का निशुल्क सर्जरी कराया गया साथ ही हर संभव मदद क्या है साथ ही परिजनों ने रामगढ़ जिले के सर्जन डॉ राहुल बरेलीया जी का आभार प्रकट किया ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि आगे भी हर संभव जरूरतमंदों को मदद की जाएगी
Post a Comment
0 Comments--ADVERTISEMENT--
--ADVERTISEMENT--
--ADVERTISEMENT--