ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के गांव - पिछली, टोला- तिलाईडीह, के एक उपभोक्ता- अरुण सिंह, पिता- स्व. निमाई सिंह, जिनके उपभोक्ता संख्या- PC - 37A, मीटर क्रम संख्या- 91191235 है। जिसके माध्यम से आने वाले हर महीने के बिल जो गांव में जाकर "ऊर्जा मित्र" के द्वारा रीडिंग देख कर निकल कर दिया जा रहा था उसे नियमित रूप से एक पैसा भी बाकी रखे बिना उपभोक्ता अरुण सिंह द्वारा जमा किया जा रहा था - जो गत अप्रैल 2023 तक कि गई थी बल्कि 50/- रू. अधीक ही जमा कि गई थी। बावजूद उसके जब मई माह के 25 तारीख को अरुण सिंह अपना बिजली बिल जमा करने जादूगोड़ा ऑफिस गया तो वहां उन्हें- 27,172/- रू. का बिल निकालकर थमा दिया गया। जिसे देख कर गरीब ठेकेदार मजदूर अरुण सिंह मानो आसमान से गिर पड़ा। जब इसके बारे में ऑफिस में पूछा तो कोई सही जवाब नही दे पाया। होताश होकर एवं दिल में आग धधकती गुस्सा लेकर अरुण अपना घर लौटा।अन्तत: किसी के कहने पर पुन: 27/05/2023 को उसी कार्यालय जाकर समस्या संबंधित आवेदन देकर अविलंब समस्या की समाधान करवाने की लिखित अनुरोध किया - जो आज तक किसी कार्रवाई की कोई अहसास नहीं दिला पाई। इसी बीच निर्लज विभाग के कार्यालय के निर्देश पर निर्लज कर्मचारियों के द्वारा बिजली बिल ज्यादा बाकी रहने का आधार मानकर इनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
अंतत: थक हार कर अरुण सिंह अपने पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के समक्ष पंहुच कर अपनी दु:खड़ा सुनाई। पूर्व पार्षद समस्या की गंभीरता को समझते हुए दूरभाष पर बिजली विभाग के एस. डी. ओ. (जादूगोड़ा) से बात कर पीड़ित अरुण की सारी घटना की विस्तृत जानकारी दिए एवं व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्व में दिए गए आवेदन एवं जरूरी जानकारियां भेजकर अविलंब समस्या की समाधान करवाने की आग्रह किए। एस. डी. ओ. द्वारा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
पूर्व पार्षद श्री मंडल ने अरुण सिंह को बोले अगर समय सीमा के अंदर इनके द्वारा समस्या की समाधान नहीं कि जाती है तो विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ साथ उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से भी इसकी शिकायत कि जायेगी।