पीएलभी कार्तिक गोप ने लोगों को किया जागरूक ,PL also Karthik Gop made people aware

0

ईचागढ़ : बुधवार को नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चांडिल के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश पर पीएलभी कार्तिक गोप ने पामिया गांव के महिला मजदूरों को की जानकारी दिया। उन्होंने महिला के प्रति हो अत्याचार से संबंधित अभियान लगातार सौ दिन तक चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार, अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना, बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह, घरेलू हिंसा, ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित नियम और सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दिया गया। साथ ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर पीएलभी कार्तिक गोप से मोबाइल नंबर 9955802247 पर संपर्क करने को कहा गया‌। मौके पर सारथी गोप, टीना कुमारी, कामदेव गोप, सुभद्रा गोप आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top