Nimdih Legal Literacy Camp : अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

0

चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के अंतर्गत रघुनाथपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में महात्मा गांधी जी के जयंती के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में प्राधिकार के पीएलवी शुभंकर महतो ने कहा कि महात्मा गांधी आज हमारे आदर्श है उनके सपनों के भारत के लिए हमें हिंसा को त्यागना और अहिंसा को अपनाने के साथ आपसी विवादों को समझोता तथा मध्यस्थता से सुलझाने की आवश्यकता है । इसके अतिरिक्त पीएलवी ने कहा कि मध्यस्था में दोनों पक्षकारों की जीत , न्यायिक प्रक्रिया की तुलना में शीघ्र वादों का निपटारा , समय एवं धन की बचत आदि लाभ होती है । वही 17 सिंतबर से 25 दिसंबर तक चल रहे अभियान की जानकारी दी । इस अवसर पर लतिका सिंह, अंजु महतो , रंजु महतो , गिता रानी नाग उपस्थित हुए ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top