Netaji Subhash University Nursing Department - नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी नर्सिंग विभाग के छात्रों ने योगाभ्यास कर मनाया मानसिक स्वास्थ्य दिवस

0

जमशेदपुर : पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया. योगाभ्यास कर छात्र-छात्राओं ने अन्य विद्यार्थियों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया.

यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि इस कार्यक्रम के आयोजन का एक मात्र उद्देश्य लोगों को नियमित रूप से योगाभ्यास कर एवं तनाव से मुक्त रहने के प्रति जागरूक करना है. योग हमारे मानसिक संतुलन को बनाये रखने में अहम भूमिका निभाता है. यूनिवर्सिटी की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने का एक कारण यह भी रहा कि लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक हों और अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने योग के कई आसनों का अभ्यास किया. यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर सुनैना ने कहा कि योग करने से मानसिक संतुलन बना रहता है और हम सभी तनाव मुक्त रहते हैं. शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है. इस अवसर पर नर्सिंग विभाग के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. सबों ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया. इस अवसर पर पर नर्सिंग विभाग की विभागध्यक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर चंदा चक्रवर्ती समेत विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top