विधायक ने डायरिया प्रभावित डुमरा हरिजन टोला में चापाकल लगवाकर अपना वादा किया पुरा , MLA fulfilled his promise by installing hand pump in diarrhea affected Dumra Harijan Tola

0


 ईचागढ़- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा गांव के हरिजन बस्ती में बुधवार को डायरिया पीड़ितों का हालचाल लेने विधायक सविता महतो पहुंचे थे व चिकित्सा कैम्प का जायजा लिया था। वहीं 6 महिने से खराब पड़े सोलर चालित जल मिनार को भी मरम्मती कराकर चालु कराया गया था। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लगातार गांव में कैम्प कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।विधायक ने हरिजन बस्ती के लोगों से वादा किया था कि चार दिनों के अंदर हरिजन बस्ती में नया चापाकल लगाया जाएगा। वादा के मुताबिक शनिवार को चापाकल बोरिंग कराया गया। बोरिंग शुरू होते ही हरिजन बस्ती वासियों ने विधायक सविता महतो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि विधायक सविता महतो ने हरिजन टोला में जो वादा किया था वह कार्य चार दिन में ही धरातल पर हुआ।मालूम हो कि डायरिया का चपेट में आने से मंगलवार को दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी थी।हरिजन बस्ती में करीब एक दर्जन ग्रामीण डायरिया से पीड़ित थे। डायरिया फैलने का कारण कुंआ का गंदा पानी पीने से फैलने का बात बताई जा रही है। मौके पर पूर्व मुखिया पंचानन पातर एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top