फुटवाल प्रतियोगिता का महाकुंभ का तैयारी को लेकर हुई बैठक , Meeting held regarding preparation of Mahakumbh of football competition

0

ईचागढ़- - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांड़ गांव में रविवार को नवल किशोर सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में खेला व मेला का महाकुंभ को लेकर तैयारी बैठक किया गया। ग्रामीण क्रीड़ा संस्थान लेपाटांड़ , पातकुम, ईचागढ़ की ओर से पौष माह के प्रथम रविवार 24 दिसंबर को होने वाले कोल्हान का प्रसिद्ध फुटबॉल प्रतियोगिता सह मेला का महाकुंभ को सफल करने को लेकर तैयारी पच चर्चा किया गया। बैठक में कहा गया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 दल ही भागीदारी ले सकते हैं। इस वर्ष 20001 रूपए प्रवेश शुल्क तक किया गया। मैदान में दुकान लगाने, बाइक, चार पहिया वाहन व साइकिल सुरक्षित रखने का गैरेज लगाने आदि पर भी विचार विमर्श किया गया । मालूम हो कि प्रतिवर्ष लेपाटांड़ मैदान में कोल्हान का प्रसिद्ध फुटबॉल महाकुंभ सह मेला पौष माह के प्रथम रविवार को आयोजित किया जाता है। इस महाकुंभ में रांची, कोल्हान एवं बंगाल के करीब 50 हजार की संख्या में दर्शक उपस्थित होते हैं। आयोजन समिति के पशुपति बागची ने बताया कि इस वर्ष प्रथम पुरस्कार 1 लाख 61 हजार एवं 
द्वितीय पुरस्कार 1 लाख 11 हजार रुपए रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगले बैठक में मेला व खेला का सुरक्षा को लेकर एक सौ वालेंटियर का चयन किया जाएगा। मौके पर अजय कुमार, दिनेश उरांव, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा,राज किशोर गोप,असित , शिशिर, संजय प्रामाणिक,बिशु,रवि, शशधर, महेन्द्र,अजीत उरांव , अभिराम कालिंदी, कर्मो कैवर्त आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top