ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पीएलवी कार्तिक गोप ने झमाझम बारिश के बीच भी ग्रामीणों को कानून संबंधी जागरूकता अभियान चला रहे हैं। नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चांडिल की और से पीएलवी कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखंड के दाल ग्राम टोला बिसनडीह मे महिला मजदुर के साथ मे हो रहे बलात्कार से संबंधित 100 दिन का अभियान को लगातार जारी रखते हुए अपने अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना, बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी, बाल विवाह घरेलू हिंसा, ट्राफिक से संबंधित नियम एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दिया । साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को किसी भी पारिवारिक समस्या होने पर उनसे संपर्क करने को कहा । मौके पर टिना कुमारी गोप, सारथी गोप, कामदेव गोप ,सुभद्रा गोप आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!
legal awareness campaign - झमाझम बारिश के बीच भी पीएलवी गांवों में चला रहे कानूनी जागरूकता अभियान
October 01, 2023
0
Share to other apps