Karuna May Mandal : नील-दीप नि:शक्त सेवा अभियान, दिव्यांगों के जीवन में संवेदना का प्रकटीकरण"

0

" नील-दीप नि:शक्त सेवा अभियान " के संचालक पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल पंहुचे गांव- मानहंड़ा दिव्यांग घासीराम भूमिज के घर, - जाने हाल चाल, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनावा कर दिव्यांग भत्ता का लाभ दिलवाने का दिए आश्वासन।
          ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के कालिकापुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत गांव- मानहंड़ा के एक गरीब मजदुर बुधिया भुमिज के 20 वर्षीय पुत्र घासीराम भुमिज बचपन से ही गुंगा है साथ ही एक हाथ कमजोर भी है। ऐसी स्थिति होने के बावजूद आज तक इनके ना तो दिव्यांग प्रमाण पत्र बना है और ना ही प्रोत्साहन भत्ता का लाभ मिला है। 
      विशेष सुचना पाकर आज पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल उनके घर पहुंच कर उनकी विस्तृत जानकारी लिये तथा अगले माह उन्हें सदर अस्पताल की कैम्प में ले जाकर प्रमाण पत्र बनवाने एवं सारी कागजातें तैयार करवा कर तथा शीघ्र स्वमी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता दिलवाले का आश्वासन दिये। पूर्व पार्षद के साथ तापस कुमार गोप भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top