झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति दुलमी प्रखंड में पंचायत स्तरीय बैठक व कमेटी विस्तार का बैठक असनाटांड,माथागोड़ा, कुल्ही में रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता मदन गंझू तथा संचालन गोपाल प्रसाद तथा कुल्ही पंचायत के माथागोड़ा कुल्ही जो रामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत में आता है JBKSS के केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो आज के समय में एक व्यक्ति नही एक विचार है। शोषित,पीड़ित,वंचित, गरीब, दबे कुचले,मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज हैं। सभी को इनके विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। इस बैठक में महिलाओं को जागरुक करके पूरे पंचायत का मज़बूत करने का निर्णय लिया गया। रामगढ़ जिला के सभी प्रभारी ने बारी बारी से अपने बाते को रख कर बैठक को सफ़ल बनाने में योगदान दीए।इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बेरोजगार पनेश्वर, संतोष टिडूआर,देवानंद महतो, योगेश भारती, लीलावती महतो, प्रवीण कुमार महतो,निर्मल महतो, अरविंद नायक,परमेश्वर महतो, बालेश्वर महतो,हेमंत महतो, रूपेश कुमार,मिथलेश कुमार, रमेश कुमार महतो ,रूपा महतो, देवन्ती देवी,मुलासो देवी,रीता देवी,राखी देवी,सुषमा देवी भारती कुशवाहा,सुलेखा देवी,संजय महतो, नीतीश कुमार,रंजीत भोगता, अमृत भोगता, कार्तिक गंझू,रविकांत महतो टिकेश्वर महतो, दीपक महतो, अशोक चौधरी, सहदेव कुमार,प्रेम कुमार, प्रदीप गंझू, विजय कुमार भोगता, शंकर महली, प्रभु भोगता,भुनेश्वर भोगता, अनील भोगता महतो,सुभाष महतो, धर्मवीर महतो, करन कुमार, सुखीराम महतो, महेंद्र कुमार, खिरोधर महतो, सुदर्शन महतो,सत्रुधन महतो,अनिल कुमार,संतोष कुमार, नेपाल कुमार, विनोद महतो,के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थिति थे।
Post a Comment
0 Comments--ADVERTISEMENT--
--ADVERTISEMENT--
--ADVERTISEMENT--