जेबीकेएसएस ने चलाया जन जागरूक अभियान ,JBKSS launched public awareness campaign

0


नीमडीह : प्रखंड अंतर्गत सीमा गांव में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति द्वारा जन जागरूक अभियान चलाया गया। ग्रामीणों का कहना है बेहद दुखद स्थिति आज हमारे क्षेत्र की प्रत्येक जनप्रतिनिधियों ने विकास योजनाओं से लूटने के सिवाय और कुछ नही किया, विस्थापन के मुद्दों से राजनीति की जाती है। आज हमारे लोग नौकरशाही में न रहने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है , ऐसे में ग्रामीणों का कहना है तीसरा विकल्प अति आवश्यक है। मौके उपस्थित फुलचांद महतो, गोपेश महतो, आशु कालिंदी, मलिंदर गोप, पूर्ण शशि महतो, तरुणी महतो, राधे श्याम, पर्वत, सूरज महतो , सुसेन महतो, विष्णु महतो, डीसी महली, उकील दास, आनंदा महाली, राजु महतो, सागर महतो, शिव चरण महतो, जीवन महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top