भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार के द्वारा 80+ आयु के वरिष्ठ नागरिकों/मतदाताओं को समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शॉल एवं उपहार देते हुए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं। उनके लंबे अनुभव से समाज को सही दिशा मिलती है। लोकतंत्र में उनकी सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है।
निर्वाचन आयोग की मंशा है कि वरिष्ठ नागरिक स्वयं को लोकतंत्र की कड़ी मानें और उनके आत्मसम्मान में वृद्ध हो, ताकि वे पूरे मनोयोग से निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता निभा सकें।
मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अपर उपायुक्त, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे।