ज्ञान भण्डार कोचिंग संस्थान ने पेश किया पहला मिशाल,पूरे संस्थान में खुशी का लहर,Gyan Bhandar Coaching Institute presented the first example, a wave of happiness in the entire institute.

0

चांडिल : सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत सिरूम स्थित ज्ञान भण्डार कोचिंग संस्थान में खुशी का लहर देखने को मिला हे। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सुरूवर्ती गावों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर ग्रामीण यूवाओ को नोकरी लेने में सफलता प्राप्त हो रहा हे।ज्ञान भण्डार कोचिंग संस्थान जिस उद्देश्य के साथ शुरुआत किया गया था,आज उस मुकाम के सीढ़ी चढ़ते संस्थान के संथापक सहित शिक्षको में भी खुशी का लहर देखा जा रहा हे। पूरे विधानसभा क्षेत्र में यह एक मात्र संस्थान हे जो की विधानसभा के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित है। संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में आज अपने ही साथ पढ़कर एक युवा छात्र को सफलता मिलते देख सभी में नए जोश और उमंग देखा गया। मौके पर जानकारी देते हुए संस्थान के संस्थापक सुधीर महतो ने बताया कि हमारे संस्थान में पढ़ने वाले कई छात्र छात्राओं ने पढ़ाई के बलबूते पर कामयाबी हासिल किया है,फिर से हमारे संस्थान में पढ़ने वाले पारगामा पंचायत के अरूप मुर्मू को भारतीय सेना के अग्निवीर के पद पर देश की सेवा करने मौका मिला हे,संस्थान की ओर से अरूप मुर्मू के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top