Gurudwara Shri Guru Teg Bahadur Sastri सत्संग सभा में गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया.

0


कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर स्त्री सत्संग सभा में आज सोमवार 31 अक्टूबर को सिख पंथ के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का पावन प्रकाश पर्व पूरे श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर दोपहर 2.30 बजे से सजाए गए विशेष दीवान में स्त्री सत्संग सभा के श्रद्धालुओं ने श्री जपुजी साहेब के पांच पाठ, श्री चौपाई साहेब जी के दो पाठ के अलावा श्री सुखमनी साहेब का पाठ सामूहिक रूप से पढ़ा.
मौके पर स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, मनोहरी काठपाल, इंदु पपनेजा,रेशमा गिरधर ने " धन धन गुरु रामदास जीनी सिरिया तिनि सवारिया.........." एवं " सा धरती भई हरियावली जित्थे मेरा सतगुर बैठा आए.........." शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा.
श्री अनंद साहिब जी के पाठ के बाद भाई अमरीक सिंह जी द्वारा अरदास की गई तथा मनोहरी काठपाल ने गुरु का हुकुमनामा पढ़ा. कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति शाम 5:30 बजे हुई.दीवान समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया गया, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने एक साथ पंगत में बैठकर श्रद्धापूर्वक गुरु का लंगर चखा.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर स्त्री सत्संग सभा में 12 नवंबर दीपावली के दिन सुबह आठ बजे से दस बजे तक श्री गुरु हरगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व (जिसे बंदी छोड़ दिवस भी कहा जाता है) के उपलक्ष्य में विशेष दीवान सजाया जायेगा.गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.
                             आज के विशेष दीवान में प्रकाश गिरधर, गिरीश मिड्ढा, कृष्णा बाई, पूनम मिड्ढा, सोनी, सरिता मादनपोत्रा, सीमा मिड्ढा, अमिषा मिड्ढा, नीता मिड्ढा, रेशमा गिरधर, प्रवीण गिरधर, अंकिता गिरधर, माहिरा गिरधर,हर्षा गिरधर, बबली दुआ, मनोहरी काठपाल, इंदु पपनेजा, पायल मल्होत्रा, बंसी मल्होत्रा, रमेश गिरधर, अंजू मुंजाल समेत अन्य शामिल हुए. 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top