freedom of press - प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बंद करो - भुनेश्वर बेदिया [भाकपा माले]

0


आज दिनांक-10.10.2023 को 2 बजे दिन दोपहर में भाकपा-माले रामगढ़ जिला सचिव- भुनेश्वर बेदिया, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -हीरा गोप, जयनंदन गोप,झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के नरेश बडाईक, बिगेन्द्र ठाकुर, दिलेश्वर महतो,लाका बेदिया, नागेश्वर मुंडा,ऐक्टू के अमल कुमार,आरवाईए के जयवीर हंसदा,पवन गोप, शैलेन्द्र बेदिया, झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के सरयू बेदिया, लालमोहन मुंडा, महादेव राम,आदिवासी संघर्ष मोर्चा के-राष्ट्रीय संयोजक -देवकी नंदन बेदिया, शैलेन्द्र बेदिया, इंसाफ मंच के रसीद अंसारी रामगढ़ सुभाष चौक के पास
न्यूज क्लिक के पत्रकारों के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाइयां और उनकी गिरफ्तारियां स्वतंत्र पत्रकारिता पर लगाम लगाने के लिए हमले हैं। इन छापों और गिरफ्तारियों के खिलाफ भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर रामगढ़ जिला कमेटी के नेतृत्व में माले कार्यालय से सुभाष चौक तक नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top