तिरूलडीह में हुआ महिला बंध्याकरण शिविर ,Female sterilization camp held in Tiruldih

0

ईचागढ़ - सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ के द्वारा आयोजित किया गया। आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिह्नित होने के बाद सुदुरवर्ती गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र तिरूलडीह में बंध्याकरण का शिविर दुसरी बार लगाया गया। शिविर में कुल 20 महिलाओं का नामांकन हुआ जिसमें 17 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। वाल्ड हेल्थ पार्टनर रांची के सहयोग से बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गोप भी शिविर में सामिल हुए व बंध्याकरण शिविर में उपस्थित महिलाओं का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिह्नित होने के बाद सुदुरवर्ती गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र तिरूलडीह में दुसरी बार महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में महिलाओं ने दोनों शिविर में 50 से अधिक बंध्याकरण कराया। उन्होंने कहा कि यह काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 दीपक कुमार मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन वाल्ड हेल्थ पार्टनर रांची के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि 17 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने जिस तरह उत्साह के साथ शिविर में भाग लेकर बंध्याकरण कराया, इससे आगे भी महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 दीपक कुमार मांझी,लेखा प्रबंधक रोशन झां , सिस्टर ज्योति रंजना एक्का, लक्ष्मण साहू एवं अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

--ADVERTISEMENT--

--ADVERTISEMENT--

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

 --ADVERTISEMENT--

To Top